Posts

Showing posts from November 24, 2013
आज जो आपके पास है कल नहीं होगा। यह जीवन का एक अंग है। 
सोना आभूषण बनकर आपकी शोभा बढ़ाता है तो लोहा तलवार  बनकर आपकी रक्षा करता है। 
सूरज कि रौशनी में तो एक ज़र्रा भी चमकता है, किन्तु एक रत्न ही अँधेरे में चमकता है.
समय बड़े से बड़ा घाव भर देता है। आपके दुःख भी समय के साथ कम हो जायेंगे।
प्रकृति एक विशाल पाठशाला है। जितना सीख सकें सीख लें। 
हर रात के बाद सुबह आती है। यह प्रकृति का सन्देश है कि आप आशावान रहे। 
प्रेरणा लें किन्तु किसी कि नक़ल न करें। आप अपने आप में एक अनोखे व्यक्ति हैं।