Posts

Showing posts from October 23, 2011
दोस्ती की  भावना बिना धर्म ,जाति,देश,अथवा सामाजिक हैसियत पर विचार किये लोगों को एक सूत्र में बांधती है.यह शुद्ध प्रेम पर आधारित होती है.
प्यार एक ऐसा भाव है जो हर रिश्ते के साथ अपना रूप बदल लेता है . जिस प्रकार प्रकाश की किरण जब प्रिज्म में से होकर गुजराती है तो सात अलग अलग रंगों में विभक्त हो जाती है.
प्रकाश अँधेरे को दूर कर देता है परन्तु  इसके  लिए हमें दिया जलाना पड़ता है. अतः अन्धकार के लिए शोक न करो उसे दूर करने का प्रयास करो.
दीपावली की अमावस सबसे रोशन रात होती है.यह हमें यह सन्देश देती  है की यदि हम चाहें तो जीवन को अन्धकार मुक्त कर सकते हैं.
सफलता और असफलता हमारे जीवन से गहराई से सम्बंधित है. सफलता का अर्थ जीवन की चुनौतियों का डट कर सामना करना है जबकि असफलता उनसे  बचने  का  प्रयास  करना है. 
जीवन एक बहुत अच्छा शिक्षक है. यह कठिनाईयों के द्वारा हमें जीवन को जीने का सही तरीका सिखाता है. अपनी परीक्षाओं से यह हमें मजबूत बनता है. यह हमारे ऊपर है की हम जीवन से कुछ सीखते  हैं या उसकी परीक्षाओं से दूर भागते हैं.
जीवन अलग अलग भेस में हमारे सामने आता है. कभी यह जलाता रेगिस्तान लगता है तो कभी गुलाब के फूलों का बगीचा बन जाता है. जीवन पल पल बदलता है. इसकी यही अनिश्चितता इसे रोचक बनाती है. जीवन जिस रूप में भी हमारे समक्ष आए इसे स्वीकार करना चाहिए.