Posts

Showing posts from June 17, 2012
कुछ नया करने पर प्रारंभ में हमें परेशानी होती है किन्तु यदि हम धैर्य रखें तो बाद में अच्छाइयों का पता लगता है .अतः धैर्य रखें.
चाहे कितनी कठिन परिस्तिथि हो साहस न छोड़ो. एक दिया भी आंधी से लड़ता है.
जीवन तुक्ष बातों में गुजारने के लिए नहीं है बल्कि ईश्वर प्राप्ति के लिए है.
जो भी ईश्वर से मिले उसके लिए आभार व्यक्त करें यदि ईश्वर कठिनाईयां देता है तो उनसे उबरने की राह भी दिखाता है.
हर वस्तु को ईश्वर से जोड़ना ही अध्यात्म है.
दृढ आस्था चिंता मुक्त कर देती है और शांति प्रदान करती है.
यह प्रकृति एक कला दीर्घा है जहाँ सर्व श्रेष्ठ कलाकार ईश्वर ने अपनी प्रदर्शनी लगाई है.