Posts

Showing posts from November 6, 2011
जब आप ईश्वर पर आस्था रखते हैं और यह विश्वास करते हैं की वह हमारे साथ है तो हम बिना भय के जी सकते हैं.यह हमें जीवन के प्रति सकारात्मक बनता है.
प्रेम आप का भला करता है पर नफ़रत आप को अंदर से खोखला कर देती है.
केवल आप का दृढ़ निश्चय ही आपको आप की मंज़िल तक ले जा सकता है.
आज गुरु नानक जयंती है.गुरु नानक देव ने हमें सौहार्द, भाईचारे, प्रेम, करुना, का सन्देश दिया. हमें उनके द्वारा दिखलाये गए मार्ग पर चलना चाहिए.
उम्मीद एक मशाल के समान हमें अंधेरों में राह दिखाती है.
जिस प्रकार सूर्य की उपस्तिथि प्रकाश का पर्याय है उसी प्रकार ईश्वर में आस्था आशा का पर्याय है.
ईद उल ज़ुहा इब्राहीम द्वारा अपने पुत्र इस्माइल को अल्लाह की राह पर कुर्बान किये जाने को राजी हो जाने  की याद में मनाया जाता है.अल्लाह ने उसके पुत्र को कुर्बान होने से रोक दिया.यह हमें सिखाता है कि यदि हम अल्लाह के लिए कुर्बानी देने को तैयार हैं तो वह हमारी मदद ज़रूर करेगा.