Posts

Showing posts from February 19, 2012
ईश्वर हमारी आस्था में है. जो विश्वास नहीं करता वह ईश्वर को प्राप्त नहीं कर सकता.
विश्वास से आस्था का जन्म होता है, आस्था से हमें कठिनाईयों का सामना करने की प्रेरणा मिलती है. कठिनाईयां झेल कर ही हम आगे बढ़ते हैं.
ईश्वर जो की सर्वव्यापी है हमारे ह्रदय में भी निवास करता है. वह हमारे भीतर से हमे मार्गदर्शन देता है. अतः उसे बहार क्यों खोजें. ह्रदय के भीतर ही उसका साक्षात्कार करें.
आस्था हमें धीरज धरना सिखाती है , धीरज हमें कठिनाईयों से उबरने की शक्ति देता है. अतः कभी आस्था का दामन न छोड़ें.
जीवन में कठिनाईयां हमारी शक्ति की परीक्षा लेने के लिए आती हैं. यदि हम थोडा साहस दिखाएं और धैर्य रखें तो स्वयं को साबित कर सकते हैं.
किसी भी परिस्तिथि में उम्मीद का दामन न छोडें. उम्मीद बहुत बड़ी प्रेरक शक्ति है.
ईश्वर जो सारे जगत का मूलाधार है इस ब्रम्हांड के कण कण में व्याप्त है . ईश्वर के अतिरिक्त यहाँ कुछ नहीं है.