Posts

Showing posts from September 18, 2011
क्षमता का अर्थ है समस्या का निडरता से सामना करना. अक्षमता का अर्थ है उससे दूर भागना.
भविष्य के बारे में सोंच कर चिंतित न हों.स्वयं को इतना सक्षम बनाये की भविष्य में आने वाली किसी भी समस्या का बिना विचलित हुए सामना कर सकें.
परिस्तिथियाँ नहीं बल्कि हमारा नजरिया ही हमारे दुखों का कारण है.सकारात्मक सोंच हमें विकट परिस्तिथियों से उबार लेती है.जबकि नकारात्मक सोंच हमें ऐसे भंवर में फंसा देती है जहाँ से उबर पाना मुश्किल होता है.
कठिनाईयां और कष्ट जीवन का वह हिस्सा हैं जो हमें जीवन को सही प्रकार से जीना सिखाते हैं. यदि हम बिना विचलित हुए इनका सामना करें तो हम जीवन को सार्थक बना सकते हैं.
जीवन में एक उद्देश्य तय करो .उसे पाने के लिए कठिन परिश्रम करो. यदि तुम अपने इरादे में अडिग रहो तो अपने लक्ष्य तक पहुचने का रास्ता पा जाओगे.
जीवन अप्रत्याशित है .यह  पल पल  बदलता है .अतः निराश न हो .ईश्वर पर आस्था रखो .हो सकता है आने वाला कल तुम्हारे लिए खुशियों का सन्देश लेकर आए.
धर्म एक पथ है किन्तु अध्यात्म वह इरादा है जो हमें ईश्वर तक ले जाता है .
Image
यदि हम निष्ठा पूर्वक ईश्वर पर आस्था रखते हुए प्रयास करेंगे तो हमें सफलता अवश्य मिलेगी .