Posts

Showing posts from November 13, 2011
यदि डिग जाये तो वह आस्था नहीं है.
यदि जीवन एक युद्ध है तो इसे हमें अपने दम पर लड़ना है, इसे लड़ने का मार्ग स्वयं खोजना है,केवल एक ही हथियार हमारे पास है "हमारा दृढ़ निश्चय".
जीवन में हम बहुत सी यादों से घिरे रहते हैं.कुछ यादें सुखद होती हैं तो कुछ दुखदाई.बुद्धिमानी इसी में है की दुखद यादों को भुला दिया जाये और अच्छी यादों को संजोया जाये.
हमें विपरीत परिस्थितियों में भी ईश्वर के प्रति अपने विश्वास को बनाये रखना चाहिए.यह हमें साहस पूर्वक मुसीबतों का सामना करने की शक्ति प्रदान करता है.
यदि आपको विश्वास है की ईश्वर आप की प्रार्थना का फल देगा तभी वह आप की प्रार्थना सुनेगा.आप की आस्था से बढ़कर कुछ नहीं है.
आज हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन  है.यह दिन बल दिवस के रूप में मनाया जाता है.यह कहते हैं की सभी वयस्कों में एक बच्चा रहता है.हमें प्रयास करना चाहिए की इस बच्चे को सदैव अपने भीतर जीवित रखें ताकि हम अपनी मासूमियत को कायम रख सकें,जीवन को पूर्ण रूप से जी सकें और जी खोल कर हस सकें.