Posts

Showing posts from October 9, 2011
जिस तरह हमने सोचा था उस तरह चीजों का न होना ही हमें दुःख देता है.
कठिन समय ईश्वर की तरफ से हमारी शक्ति की परीक्षा लेने के लिए भेजा जाता है. अतः हमें बिना डरे इसका सामना करना चाहिए. इसी तरह हम विजय प्राप्त कर सकते हैं.
पढ़ी हुई अच्छी बातें तभी हमारे काम आती हैं जब उन्हें जीवन में उतारा जाये.
जब हम अच्छा समय व्यतीत करते हैं तो यह भूल जाते हैं की इस संसार में कुछ भी स्थाई नहीं है. अतः अच्छे समय के बीत जाने पर हम दुखी होते हैं.
इच्छा करना बुरा नहीं है किन्तु अक्सर हम इच्छित वास्तु से स्वयं को इस तरह जोड़ लेते हैं की हम अपने पास की  समस्त अच्छी वस्तुओं की अनदेखी करने लगते हैं. इच्छित वास्तु के न मिलने पर हम टूट जाते हैं.
जीवन संघर्ष में ईश्वर सदैव हमारे साथ है,हमें जीवन की कठिनाईयों से लड़ने की ताकत देता है. हमे सिर्फ अपने विश्वास को दृढ़ करने की आवश्यक्ता है.
जब भी हम कुछ करते हैं तो सबसे पहले हमको अपनी अंतरात्मा का सामना करना पड़ता है. यदि हम अपनी अंतरात्मा को संतुष्ट कर सकें तो हमे बिना भय के आगे बढ़ना चाहिए.