Posts

Showing posts from June 3, 2012
धैर्य, दृढ़ता, और प्रार्थना, सारी बाधाओं को हटा देती है.
न अधिक पाने की चाह करो न जो खो गया उसका अफ़सोस करो.जो है उसमें खुश रहो.
चिंता करना समस्या का हल नहीं है. इससे समस्या बढ़ती है. शांत रहें और अपनी  सोंच सकारात्मक रखें.
इस दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है अतः बुरा दौर भी गुज़र जायेगा . सिर्फ थोड़े धैर्य और विवेक से काम लेने की ज़रुरत है.
आस्था से बढ़कर कुछ नहीं है, यह हमें मुसीबतों का डट कर सामना करने में मदद करती है.
ईश्वर पर पूर्ण आस्था रखते हुए सदैव आशावान रहें. यह आपको जीवन में आगे ले जाएगा.
जीवन को परिस्तिथियों के अनुसार ढालें जिस से जीवन को  सकारात्मक रूप से जिया जा सके.