Posts

Showing posts from December 18, 2011
एक निराशावादी व्यक्ति अनुकूल परिस्तिथियों में भी भय में जीता है किन्तु आशावादी व्यक्ति प्रतिकूल परिस्तिथियों का सामना भी निर्भयता से करता है.
जीवन का सदैव मुस्कुरा कर खुले दिल स्वागत करें चाहें यह हमारे कितने इम्तिहान क्यों न ले.
जो व्यक्ति विषम परिस्तिथियों में भी जब उसका सब कुछ ख़त्म हो जाता है उम्मीद नहीं छोड़ता एक योद्धा होता है.
यदि हम स्वयं इच्छुक न हों तो कोई भी हमें हमारे दुखों से निजात नहीं दिला सकता है.
ईश्वर के प्रति पूर्ण आस्था से किया गया समर्पण हमें शांति की ओर ले जाता है.
किसी  के प्रति की गयी नेकी न सिर्फ आपको प्रसन्नता प्रदान कराती है अपितु उस व्यक्ति के दिल में आपके लिए सदभावना भी  जगाती है.
जो कुछ भी ईश्वर ने हमें दिया है उसके लिए ईश्वर का आभार व्यक्त करने से मन शांत होता है किन्तु जो नहीं है उसकी शिकायत करने से मन दुखता है.