Posts

Showing posts from October 2, 2011
जब आपके चुने हुए मार्ग में कोई व्यवधान आए तो निराश न हों. इसे ईश्वर की इच्छा समझ कर नया रास्ता खोजने  का प्रयास करें. यदि आप धैर्य पूर्वक प्रयास करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी.
  सूरज के डूब जाने पर जब सर्वत्र अँधेरा हो जाता है तब एक बात निश्चित  होती है की अगले दिन फिर सवेरा होगा.उसी प्रकार जब सब तरफ दुःख व्याप्त हो तो समझना चहिये की सुख आने ही वाला है.
अँधेरे का अपना कोई वजूद नहीं है यह रोशनी का आभाव है . इसी तरह अज्ञानता और कुछ नहीं  ज्ञान का आभाव है. हम अपने प्रयास से इन्हें  दूर कर सकते हैं.
दशहरा अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है.आज के दिन हम यह प्रण लें की हम अपनी बुरी आदतों पर विजय पायेंगे और अपना जीवन सुन्दर बनाएंगे.  
जब हर तरफ से निराशा घेर ले और आप को  दुखों से छुटकारा पाने की कोई राह न मिले तो ऐसे समय में प्रार्थना से नई शक्ति मिलती है.  
हर व्यक्ति में कोई न कोई खूबी अवश्य होती है.उसे पहचानिये और उसे बढाइए.परन्तु कभी भी दूसरों की नक़ल मत करें.स्वयं को पहचानिये और वही बनने का प्रयास कीजिये.
प्रवीणता का अर्थ कमियों  का न होना  नहीं है .वरन प्रवीणता इस बात में है की आप किस प्रकार अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करते हैं.इस विषय में आपकी दृढ़ता आपको पूर्ण बनाती है.  
यदि आप किसी का भला करते हैं तो यह उस व्यक्ति के साथ साथ आपको भी खुशी मिलाती  है.
आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जन्म दिन है. अपनी सादगी सत्यनिष्ठा के लिए वो पूरी दुनिया में विख्यात हैं. उन्होंने अपने अद्भुत अस्त्र अहिंसा के बल पर हमें आजादी दिलाई. सत्य के साथ अपने प्रयोगों द्वारा उन्होंने अपनी कमजोरियों पर विजय पाई और महात्मा की उपाधि प्राप्त की.मेरा उन्हें शत शत नमन.