Posts

Showing posts from March 18, 2012
स्वयं पर विश्वास करें जो स्वयं पर विश्वास नहीं करता है वह किसी पर भी यकीन नहीं कर सकता है.
अन्धकार से घबराओ नहीं , दीपक जलाओ अँधेरा स्वयं भाग जाएगा.
जीवन को जीने का सबसे अच्छा तरीका है की सदैव यह उम्मीद करें की अच्छा वक़्त आने वाला है.
किसी भी चीज़ के संभव होने के लिए प्रथम शर्त यह है की हम यह विश्वास करें की यह संभव है.
जीवन का उद्देश्य  क्रमिक विकास करना है. हमें चाहिए की हम अज्ञान को त्याग कर ज्ञान की शरण लें, असत्य से सत्य की ओर बढ़ें, अपनी दुर्बलताओं और समस्त भय को त्याग कर सबल और निर्भय बनें.
विविधता प्रकृति का सौंदर्य है किन्तु एक समझदार व्यक्ति विविधता में एकता को देखता है.
जिस प्रकार एक गंतव्य के लिए  विभिन्न मार्गों का अनुशरण किया जा सकता है वैसे ही विभिन्न धर्म एक परम सत्य ईश्वर तक ले जाते हैं.