Posts

Showing posts from March 4, 2012
प्रेम और नफ़रत, सुख और दुःख, यश और अपयश, कुछ भी स्थाई नहीं है केवल ईश्वर ही सदा रहता है.
जीवन हमारे समक्ष जो भी चुनौती रखता है उसे साहस के साथ ईश्वर पर पूर्ण आस्था रखते हुए स्वीकार करो. ईश्वर हमारी सहायता अवश्य करेंगे .
होली रंगों का पर्व है. आओ हम मिलकर इस दुनिया को प्रेम, सदभाव, शांति और भाईचारे के रंगों में रंग दें.
जीवन में आने वाली कठिनाईयाँ हमें स्वयं की शक्ति परखने का मौका देती हैं.
कुछ  प्राप्त करने के लिए हमारा अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से केन्द्रित होना आवश्यक है. जो दो लक्ष्यों पर निशाना साधता है वह एक भी लक्ष्य नहीं भेद पाता है.
अनियंत्रित मन उस जंगली घोड़े की तरह है जो इधर उधर भटक कर अपनी ऊर्जा बेकार करता है. इसे पालतू बनाने की ज़रुरत है. इस की लगाम कस कर थाम लें ताकि इसे अपने अनुसार चलाया जा सके. यह कार्य कठिन अवश्य है पर संभव है.