जिस प्रकार सूर्य की उपस्तिथि में अँधेरा नहीं ठहरता उसी प्रकार यदि हम स्वयं को ईश्वर के सामने समर्पित कर दें तो हमारी सारी चिंताएं, संशय तथा दुःख स्वतः ही दूर हो जायेंगे.
जो व्यक्ति विषम परिस्तिथियों में भी जब उसका सब कुछ ख़त्म हो जाता है उम्मीद नहीं छोड़ता एक योद्धा होता है.
Comments