आज हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन है.यह दिन बल दिवस के रूप में मनाया जाता है.यह कहते हैं की सभी वयस्कों में एक बच्चा रहता है.हमें प्रयास करना चाहिए की इस बच्चे को सदैव अपने भीतर जीवित रखें ताकि हम अपनी मासूमियत को कायम रख सकें,जीवन को पूर्ण रूप से जी सकें और जी खोल कर हस सकें.
पिता वह छाया है जो सुरक्षा देता है। वह एक आश्वाशन है।
Comments