प्यार एक ऐसा भाव है जो हर रिश्ते के साथ अपना रूप बदल लेता है . जिस प्रकार प्रकाश की किरण जब प्रिज्म में से होकर गुजराती है तो सात अलग अलग रंगों में विभक्त हो जाती है.
जो व्यक्ति विषम परिस्तिथियों में भी जब उसका सब कुछ ख़त्म हो जाता है उम्मीद नहीं छोड़ता एक योद्धा होता है.
Comments