जीवन दो विपरीत तटों पर बहाने वाली नदी है। जन्म मृत्यु, सुख दुःख, मिलन विछोह इत्यादि। हम सभी इन द्वंदों के बीच झूलते रहते हैं। दुःख के समय भयभीत होकर विलाप करते हैं तो सुख में सब कुछ भूल कर भोग में लीं हो जाते हैं। यही हमारे कष्ट का कारण है। दो विपरीत परिस्तिथियों के बीच संतुलन बनाना ही सही जीवन शैली है।
जो व्यक्ति विषम परिस्तिथियों में भी जब उसका सब कुछ ख़त्म हो जाता है उम्मीद नहीं छोड़ता एक योद्धा होता है.
Comments