जीवन के प्रति हमारा दृष्टिकोण ही मायने रखता है.जो व्यक्ति गिलास को आधा खाली मानता है वह जीवन के प्रति उदासीन रहता है किन्तु जो इसे आधा भरा हुआ मानता है वह इसे पूर्ण रूप से जीता है.
जो व्यक्ति विषम परिस्तिथियों में भी जब उसका सब कुछ ख़त्म हो जाता है उम्मीद नहीं छोड़ता एक योद्धा होता है.
Comments