ईद उल ज़ुहा इब्राहीम द्वारा अपने पुत्र इस्माइल को अल्लाह की राह पर कुर्बान किये जाने को राजी हो जाने की याद में मनाया जाता है.अल्लाह ने उसके पुत्र को कुर्बान होने से रोक दिया.यह हमें सिखाता है कि यदि हम अल्लाह के लिए कुर्बानी देने को तैयार हैं तो वह हमारी मदद ज़रूर करेगा.
जो व्यक्ति विषम परिस्तिथियों में भी जब उसका सब कुछ ख़त्म हो जाता है उम्मीद नहीं छोड़ता एक योद्धा होता है.
Comments