जिस प्रकार बंद खिड़की के खुलने पर ताजी हवा अन्दर आती है और बासी हवा बाहर निकल जाती है. उसी तरह जब हम अपना दिमाग खुला रखते हैं तो नए नए विचार आते हैं और पुराने विचार निकल जाते हैं .
जो व्यक्ति विषम परिस्तिथियों में भी जब उसका सब कुछ ख़त्म हो जाता है उम्मीद नहीं छोड़ता एक योद्धा होता है.
Comments