वह व्यक्ति जो विपरीत परिस्तिथियों में धैर्य नहीं छोड़ता बहादुर है. क्योंकि अनुकूल परिस्तिथियों का तो हर कोई लाभ उठा लेता है किन्तु विपरीत परिस्तिथियों में धैर्य रख पाना कठिन है .इसके लिए बुद्धि और साहस चाहिए .
जो व्यक्ति विषम परिस्तिथियों में भी जब उसका सब कुछ ख़त्म हो जाता है उम्मीद नहीं छोड़ता एक योद्धा होता है.
Comments